गांजा, तमंचा व कारतूस समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा

गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भक्सी गांव नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के पसहटा गांव निवासी संतोष यादव पुत्र जयमंगल यादव को आधा किलो गांजा, एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

शुक्रवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. गुरुवार की देर शाम थानाध्यक्ष बृजेश यादव अपने हमराहियों के साथ भक्सी पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच संतोष यादव झोला लेकर भक्सी गांव के तरफ जा रहा था, तभी आरक्षी विनय यादव की नजर युवक पर पड़ी तो उसने युवक को बुलाया, लेकिन वह झोला लेकर भागने लगा. आरक्षियों को शक होने पर उन्होंने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे थाने ले गए.

थाने में तलाशी के दौरान उसके झोले से आधा किलो गांजा, एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने गांजा और तमंचा को बेचने के फिराक में घूमने की बात बताई और अपना जुर्म कबूला. शुक्रवार की सुबह युवक को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की निगाह असलहा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’