![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड. चौकिया मोड़ से लेकर तेंदुआ ग्राम सभा तक की सड़क का निर्माण छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन की तरफ से शुरू कर दिया गया है लेकिन इस दौरान काफी लापरवाही भी बरती जा रही है।
कंकड़ मिट्टी डालकर सड़क को गड्ढा मुक्त तो बना दिया गया है लेकिन अभी काम कुछ दिनों से बंद पड़ा है जिससे बारिश हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मिट्टी पाटने के लिए सड़क के किनारे से ही जेसीबी लगाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही है जिससे सड़क के अगल बगल के रहवासी घरों के बच्चों के लिए बरसात में वह गड्ढा खतरा बन चुके हैं। इस तरह की परिस्थियों में जिले में ही हादसे हो चुके हैं।
निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदारों लोगों की परेशानी की कोई फिक्र नहीं है। वह अपनी बचत करने के लिए मिट्टी डालने के लिए सड़क के किनारे ही गड्ढा कर रहे हैं। सड़क किनारे बने मकानों के आगे गड्ढा हो जाने से इन लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)