

जमीन के विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट, मुकदमा दर्ज
बलिया. बसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर में जमीन के विवाद को दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गांव के अमरनाथ व विक्रमा के घरों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
प्रकरण में एक पक्ष द्वारा दूसरे के दरवाजे पर गड्ढा खोदने को लेकर शुरू हुई मारपीट में घायल पक्ष की वादिनी गीता देवी के तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष की दो महिलाओं समेत एक युवक के खिलाफ मारपीट व संपत्ति नुकसान का मुकदमा दर्ज किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.

-
आशीष दुबे की रिपोर्ट