शिक्षक रहे चंद्रभूषण पाठक को श्राद्धकर्म के मौके पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
दुबहर, बलिया. माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय नारायणपुर, बांसडीह में शिक्षक रहे, कर्मयोगी चंद्रभूषण पाठक के श्राद्धकर्म के मौके पर बुधवार की देर शाम जनपदवासियों ने उनके पैतृक आवास नगवा पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
जनपद के शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए कहा कि वे एक विनम्र, व्यवहार कुशल, विद्वान और पढ़ाने की शैली के मर्मज्ञ थे. उन्होंने सेवाकाल के दौरान शिक्षकों के साथ-साथ अपने विद्यार्थियों का मन मोह लिया था. उनके निधन के बाद भारी संख्या में लोग उनके चित्र पर श्रद्धा के दो फूल चढ़ाकर भावपूर्ण स्मरण किया. बुधवार की शाम श्राद्ध कर्म के मौके पर जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षक, विद्यार्थी, राजनेता एवं सर्व समाज के कर्मयोगियों ने उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया.श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.
स्वर्गीय पाठक सम्मानित शिक्षक होने के साथ ही एक अच्छे किसान थे और समाज सेवा के कार्यों में उनकी गहरी रुचि थी.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश के परिवहन मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सनातन पांडेय, सपा नेता अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश पाठक, छात्र नेता बब्लू पांडेय, सपा नेता छितेश्वर पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक, राजीव मोहन चौधरी, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक, प्रबंधक डॉ बृकेश कुमार पाठक, आशुतोष पाठक ‘पालू’ , प्रदीप पाठक चुन्नू, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, पूर्व प्रधान अखिलेश चौबे, सुनील सिंह, कमलेश पांडेय, विमल पाठक, विनोद गुप्ता, विवेक पांडेय एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार केके पाठक, पूर्व प्रधान लुड्डू पांडेय, विनय तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश यादव, डॉक्टर हरिहरनाथ पांडेय, पूर्व प्रधान विजेंद्र दुबे, भाजपा नेता अरुण ओझा, उदय नारायण सिंह, गोविंद पाठक, कल्लू पाठक, बब्बन विद्यार्थी, विजय शंकर यादव, अविनाश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर पाठक, लालू पाठक, रमन पाठक, विष्णु दयाल पांडेय, केडी सिंह, संतोष पांडेय, पंकज सिंह, दयाशंकर मिश्र, महावीर पाठक, मिथिलेश सिंह, शशिभूषण पांडेय, रामजी पांडेय, जागेश्वर मितवा, पूर्व वीडीसी लल्लू पाठक, अभिमन्यु सिंह, श्वेतांशु गुप्ता, विष्णु देव चौधरी, गायक विजय पाठक ब्यास आदि लोग मौजूद रहे.