
रामगढ़(बलिया)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 517 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हे उपचार की सुविधा मुहैया करायी गयी तथा कुछ मरीजों को जिला अस्पताल जाने की सलाह भी दी गयी.
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ. केडी प्रसाद, डॉ. एके स्वर्णकार व ग्राम पंचायत मुड़ाडीह की ग्राम प्रधान नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. स्वास्थ्य शिविर में डा. मुहसिना बेगम, डा. पंकज ओझा, डॉ. प्रवीण कुमार यादव, आईसीटीसी काउंसलर राजीव कुमार सिंह सेंगर, कार्यक्रम प्रबंधक अमरदेव विश्वकर्मा, कार्यक्रम समन्वयक दीनानाथ यादव, अरविंद राय सहित आगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्री व सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ती, फार्मासिस्ट, एलटी, एएनएम आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से आये हुए मरीजों की समस्याओं को सुनकर उन्हें उचित परामर्श के साथ-साथ उपचार की सुविधा भी मौके पर उपलब्ध करायी गयी व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कैम्प के दौरान लैब टेक्नीशियन की ओर से मरीजों के ब्लड, पेशाब, शुगर, डाट्स व गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच की गयी. जबकि एएनएम द्वारा मोहल्ले के बच्चों का टीकाकरण भी किया गया. स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि जिले में हेल्थ सेन्टर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित है. जिनका उद्देश्य नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के विशेषकर मलिन बस्तियों में रहने वालों को स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराना है. ताकि मलिन बस्तियों के लोग भी विभिन्न प्रकार के बीमारियों के प्रति जागरूक हो सके. कैम्प के दौरान यह भी बाताया गया कि भविष्य में इस प्रकार के हेल्थ कैम्प आयोजित होते रहेंगे. जिससे आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधाएं मिलती रहे. इस मौके पर विकी ओझा, भोलू सिंह, शैलेंद्र कुँवर, बबलू सिंह, हरेंद्र सिंह, बसंत सिंह, सोनू यादव, उपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे.
कार्यक्रम आयोजनकर्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह ‘डब्लू’ तथा संचालन संतोष तिवारी आईं एम ए समन्वयक संतोष तिवारी ने किया.