बैरिया: अधीक्षण अभियंता प्रकरण पर बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कहा कि उन्होंने कोई गाली-गलौज नहीं की. बातचीत के क्रम में विधायक ने बताया कि उन्होंने अधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की.
एक सवाल पर विधायक ने कहा कि बैरिया क्षेत्र में 22 फर्जी आटा चक्की चल रहा है. उन्होंने इसके बारे में कई बार उच्चाधिकारियों को आगाह किया है. उनका कहना था कि जनता की भलाई के लिए उनसे जो बन पड़ेगा, करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह भ्रष्ट अफसरों के लिए सिरदर्द जरूर हैं.