फंदा लगाने की कर रहा था एक्टिंग, झपट ले गई मौत

He was acting to hang himself, but death took him by surprise.
फंदा लगाने की कर रहा था एक्टिंग, झपट ले गई मौत

बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में शुक्रवार की शाम खेल-खेल में एक भाई पेड़ पर फंदा लगाने की एक्टिंग करने लगा और संतुलन बिगड़ने से वह फंदे पर झूल गया. इससे उसकी मौत हो गई. इस अप्रत्याशित घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

बताया जा रहा है कि छोटेलाल के पुत्र आनंद (13) और डेविड (10) आसपास के बच्चो के साथ अपने दरवाजे पर खेल रहे थे. खेल के दौरान दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ.

आनंद पेड़ के पास बोरे में रखी गिट्टी पर चढ़ गया. भाई को चिढ़ाने के लिए पेड़ की डाल पर गमछे का फंदा बनाकर अपना सिर डाल दिया, तभी उसका बोरे से पैर फिसला और वह छटपटाने लगा. डेविड ने सोचा कि आनंद मजाक कर रहा है. पास ही खेल रही एक लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन देर हो चुकी थी.

बच्चों के पिता मजदूरी करने गए थे, जबकि मां रामावती देवी बकरी चराने गई थी. घर पर दादा थे, जो दूसरी तरफ बैठे थे. आनंद की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. रोते-रोते सभी का बुरा हाल है.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’