

रसड़ा (बलिया)। नगर के एचडीएफसी बैंक स्थित एटीएम को पैसा ख़त्म होने पर लोगों ने हंगामा कर शीशा तोड़ डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा.
नगर में सिर्फ एचडीएफसी के एटीएम से लोगों को पैसा मिल रहा था. शुक्रवार को भी यहां लोगों की लंबी लाइन लगी थी. दोपहर तीन बजे जैसे ही पैसा ख़त्म हुआ, लोग हंगामा खड़ा कर दिए तथा एटीएम का शीशा वगैरह तोड़ डाले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सरायभारती निवासी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी डीके चौधरी ने बताया कि अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. (फोटो – प्रतीकात्मक)
