बलिया। वाराणसी रेल सेक्शन पर सागरपाली आउटर सिगनल के पास सोमवार की सुबह ट्रैक पर कुछ मरम्मत का कार्य चल रहा था. इसी बीच वाराणसी जाने के लिए सवारी गाड़ी आ गयी. हड़बड़ाहट में कर्मचारी ट्रैक से लोहे का गाटर नहीं हटा पाए, जिससे पैसेंजर ट्रेन पलटने से बाल बाल बची. गाड़ी धीमी गति से होने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. सवारी गाडी में सवार लोगों ने राहत की सांस ली और भगवान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. (रिपोर्ट व फोटो – अजय राय)