गैंगरेप में नाकाम होने पर युवती संग मारपीट

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप तीन युवको ने एक महिला को मार पीटकर बुधवार की रात में  हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस पहुंचती तब तक वहसी भागने में सफल रहे. पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर न्याय की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

नगरा थाना के देवढ़िया गांव की  मूल निवासी 30 वर्षीय युवती अपने गांव से आकर छितौनी स्थित आवास का दरवाजा खोल ही रही थी कि तीन युवक उसे घसीटते हुए रेलवे लाइन के पास ले गए. वहां पर डरा धमका कर एवं मारपीट कर  उसके साथ मुंह काला करने का दबाव बंनाने लगे. शोर सुनकर एक वृद्ध के पहुंचने पर तीनों युवक भाग निकले. पीड़िता ने तुरन्त 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. पीड़िता अकेले अपने बूढी मां के साथ रहकर काम कर जीविका चलाती है. पीड़िता उनमें से एक-दो युवकों को पहचानती है, जो गांव के ही हैं, परन्तु नाम नहीं जानती है. इस घटना से वह काफी डरी व सहमी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’