बलिया। कार्यालयों में स्वच्छता व साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करने के लिहाज से एक अच्छी पहल शुक्रवार को कोषागार में दिखी. कोषागार के रिकॉर्ड रूम व परिसर को साफ सुथरा रखने में विशेष भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के क्रम में पहले चरण में दो कर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह के साथ कोषागार संघ के पदाधिकारियों ने उर्दू अनुवादक असगर हुसैन व अनुसेवक अनवर अली को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. कोषागार संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव ने बताया कि कार्यालय को स्वच्छ सुंदर बनाने वाले कर्मियों का आगे भी इसी तरह सम्मान व उत्साहवर्धन किया जाएगा. इस अवसर पर कोषागार के महामंत्री राधामोहन गुप्ता, एटीओ लक्ष्मण प्रसाद समेत समस्त कर्मी मौजूद थे.