सहतवार क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से

​सहतवार (बलिया)। एक तरफ सरकार पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पेड़ों की रक्षा व क्षेत्र में अधिक से अधिक पौध लगाने के लिए जनजागरण अभियान चला रही है. वही सहतवार थाना क्षेत्र मे वनविभाग व पुलिस की  मिलीभगत से फलदार पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से जारी है.  क्षेत्र मे हरे पेड़ो की कटाई नियमित जारी है. इसकी सूचना सहतवार थाने को दे या वन विभाग के कर्मचारियो को, कोई कार्यवाही नही होती. जिसके चलते लकड़ी के कारोबारी दिन-रात बेधड़क पेड़ो की कटाई कर रहे है. पेड़ो की रक्षा के लिए वन विभाग के कर्मचारियो की क्षेत्र वार ड्युटी लगाया गया है. ताकि पेड़ो की रक्षा की जा सके. वही सरकार के मंसा के प्रतिकूल सरकार के ही लोग ही पेड़ो की कटाई मे लकड़ी के कारोबारियो का सहयोग दे रहे है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’