विकलांग कल्याण मंत्री पहली को आएंगे, उपेंद्र तिवारी की बैठक अब दो को

बलिया। पिछड़ा एवं विकलांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आगमन पहली अप्रैल को होगा. शनिवार सुबह 5 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर वे रसड़ा आएंगे.

इसी क्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी अब दो अप्रैल को ही समस्त विभागीय अधिकारियों संग बैठक करेंगे. पहले यह बैठक 3 अप्रैल को होनी थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर 2 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कर दी गई है. कलेक्ट्रेट सभागार में ही बैठक होगी. मंत्री तिवारी 3 अप्रैल को सुबह 7 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेष उपेन्द्र तिवारी का आगमन जनपद में पहली को हो रहा है.

वीआईपी अधिकारी ने बताया है कि मंत्री पहली अप्रैल को प्रातः 06.30 बजे  सर्किट हाउस वाराणसी  से सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए 10 बजे ग्राम नरायणपुर थाना नरही पहुचेंगे और वहां मुक्तिनाथ बाबा का पूजन- अर्चन करेंगे. प्रातः 10.20 पर मंगला भवानी माता जी का दर्शन करने के उपरान्त 10.30 बजे स्वामी सहजानन्द सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. मंत्री 10.50 बजे वहां से चलकर 10.55 सोहांव 11.10 बजे लक्ष्मणपुर, 11.20 बजे नरही, 11.35 बजे चितबडागांव में गुलाब साहब के स्थान पर मत्था टेकेंगे. 11.55 बजे फेफना, 12.05 बजे गड़वार, 12.30 बजे रतसड़, 13.00 बजे पचखोरा, 13.10 बजे सुखपुरा, 13.30 बजे करनई होते हुए 14.00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, बलिया पहुचेंगे, जहां स्वागत समारोह  में भाग लेंगे. सायं 18.05 बजे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में रात्रि विश्राम करेंगे.

तिवारी 02 अप्रैल को टैगोर नगर में अपने आवास पर जनता की समस्याओं  को सुनेंगे. 12.45 बजे ग्राम अधैला थाना सहतवार में स्व0 सुशील सिंह पूर्व प्रधान के आवास पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. 13.15 बजे वे अपने पैतृक आवास पर ग्रामीणों से मिलेंगे तथा पंचेव देवी का दर्शन करेंगे.15.30 बजे चलकर 16.15 बजे अपने आवास टैगोर नगर पहुचेंगे. 20 बजे टाउन हाल में पत्रकार वार्ता करेंगे तथा 21 बजे निरीक्षण भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’