चितबड़ागांव स्टेशन को विकसित करने DRM को सौपा पत्र

बलिया: नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन ने चितबड़ागांव को विकसित करने के लिए DRM वाराणसी को पत्र सौंपा. इस संबंध में रेलमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद यादव, सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह और राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर को एक आवेदन दिया गया था.
मांगों में चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस अप व डाउन के ठहराव, स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर खोलना, यात्री प्रतीक्षालय और प्रसाधन का प्रबंध करना तथा स्टेशन पर वहां के क्षेत्र से सबंधित ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों का चित्रांकन और संक्षिप्त जानकारी देना शामिल हैं.
सांसदों ने DRM वीके. पंजियार को पत्र लिखा DRM वाराणसी को चितबड़ागांव को विकसित करने के संबंध में नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कनकन पत्रक सौपा. उन्होंने जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’