गाजीपुर। जनपद में वर्षों से वीर अब्दुल हामिद सेतु भी सीना ताने खड़ा है, मगर आपको बता दें की इस सेतु के पिलर नम्बर एक और दो के मध्य ज्वाइंटर नम्बर एक व स्लैब में दरार पड़ने की वजह से रविवार व सोमवार को दो दिनों के लिए सभी तरह के वाहनों के लिए आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
इस समय गाजीपुर जनपद के लोगों के लिए गंगा पर तीन पुल हैं, जिसमें भरौली स्थित गंगा पुल भारी गाड़ियों के लिए बन्द है. गाजीपुर पुल भी दो दिन बन्द रहेगा. अब लोगों को नया गंगा पुल सैदपुर, मुहम्मदाबाद बच्छलपुरा पीपा पुल या नाव का सहारा लेना पड़ेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगा नदी पर स्थित वीर अब्दुल हामिद सेतु के पिलर नंम्बर एक व दो के मध्य ज्वाइन्टर नंम्बर एक में व स्लैब में दरार पड़ गयी है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के अधिशाषी अभियन्ता लाल जी व अपर अभियन्ता अवधेश कुमार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को एक लिखित पत्र में दी है. साथ ही आगामी रविवार व सोमवार को होने वाले मरम्मत कार्य को लेकर छोटे बड़े सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्धित करने के लिए पत्र में अनुमति ली है.
वीर अब्दुल सेतु के कमज़ोर होने से ग़ौरतलब है कि केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के द्वारा जनपद को गंगा के ऊपर रेल कम रोड ब्रिज की सौग़ात का महत्व दोगुना हो गया है. अब देखना है यह की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किया गया यह ब्रिज का निर्माण कार्य कितना जल्दी पूरा कर लिया जाता है.