डेढ़ हजार मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण

बैरिया (बलिया)। जूनियर हाईस्कूल तालिबपुर के प्रांगण में बुधवार को कोल इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से करीब 1500 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा व दवा  वितरण, करने के साथ ही 500 से अधिक मोतियाबिंद वाले मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. उन्हें गोरखपुर के राज आई हास्पिटल में अपने निजी खर्च से ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन कर घर वापस भिजवाने की बात कही.

इस मौके पर आयोजक चकिया के प्रधान पति अरुण सिंह ने कहा कि दृष्टिहीन गरीबों का सेवा करने से गंगा सागर में डुबकी लगाने के बराबर फल मिलता है. यह प्रेरणा हमें हमारे पिता वरिष्ठ शिक्षक रामजी सिंह से मिली है. कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबन्धक एसएन सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. जौहरी लाल ने आंखों के जांच के लिए आए मरीजों से कहा कि जिन मरीजों को चिकित्सक आपरेशन की सलाह दिए हैं, उन्हें एक रुपया खर्च नहीं करना होगा. उन्हें गोरखपुर ले जाकर नि:शुल्क आपरेशन करवाया जाएगा. यहां तक कि लेंस भी नि:शुल्क ही लगेगा. इस मौके पर चिकित्सकों की टीम में डॉ. अनिल श्रीवास्तव, जयवीर सिंह, धनन्जय सिंह, संजय ओटवाल उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’