![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलवार गांव में ज़मीनी विवाद में बुधवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे व ईंट चले. जिसमें आधा दर्जन महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गए. घायलों में एक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव के यादव व राजभर परिवारों के मध्य ज़मीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. बुधवार को सुबह किसी बात को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गए. जिससे दोनों पक्षों में गाली गलौज के बाद दोनों तरफ़ से लाठी डंडे व ईंट चलने लगे. जिसमें कुंती देवी (40 ), वीरा राजभर (18), रेशमा (13), अंजू (२२), गुड़िया (२२), शोभा (15), पूजा (18), राकेश (35), शिवजी (45), संतोष (28) व सुनील (35) घायल हो गए. दोनों पक्ष ने थाने पहुंच तहरीर पुलिस को दिया. बाद में पुलिस के संरक्षण में दोनों पक्ष का ईलाज व मेडिकल हुआ. जिसके बाद डॉक्टर ने कुंती देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.