टैम्पो पलटने से आधा दर्जन घायल, एक की मौत

रसड़ा(बलिया)। कोटवारी मार्ग स्थित मीरनगंज गांव के समीप शनिवार को दोपहर 12 बजे टेम्पू पलटने से आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया. जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

रसड़ा से सवारी भरकर टेम्पू कोटवारी जा रहा था. तेज रफ्तार टेम्पू मीरनगंज गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गया. टेम्पू पलटते ही यात्रियों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोगों ने टेम्पू में फसे यात्रियो को बाहर निकाला. जिसमें सवार कोतवाली क्षेत्र के बस्तौरा निवासी खुदाबख्श उर्फ जोखू 42 वर्ष पुत्र स्व नजीर, नागपुर निवासी रामविलास पाल 32 वर्ष पुत्र पतरूपाल, कोटवारी निवासी शाहजहां 42 वर्ष पत्नी मुख्तार, गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना के कासिमाबाद दुर्गा स्थान निवासी जोनही देवी 30 वर्ष पत्नी रामनाथ राजभर, गरिमा 9 वर्ष पुत्री रामनाथ राजभर ,वेरुकही निवासी सुशीला देवी 35 वर्ष पत्नी सरवन राजभर गम्भीर रूप से घायल हो गये. ड्राइवर समेत शेष सावरियो को मामूली चोटें आयीं. जिसमे घायल खुदाबख्श को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया. मृत्यु का समाचार मिलते ही परिजनों समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’