दलित युवक के आटा गूंथने पर मारपीट में आधा दर्जन घायल

बैरिया (बलिया)। गृह प्रवेश के अवसर पर गुरुवार की रात आयोजित प्रीतिभोज में एक दलित युवक द्वारा पुड़ी बनाने के लिए आटा गूंथने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, घायलों में एक महिला व तीन बालिकाएं भी शामिल हैं.

बता दें कि दलनछपरा निवासी टेंट हॉउस संचालक सतन प्रसाद के यहां गृह प्रवेश के अवसर पर प्रीतिभोज का आयोजन था. सतन प्रसाद के टेंट हाउस का एक दलित कर्मचारी आटा गूंथ रहा था. इस बात पर दलन छपरा निवासी एक अधेड़ ने आपत्ति जताई, प्रीतिभोज में भोजन करने से भी उन्होंने मना कर दिया और बैरंग अपने घर लौट गए.

उन्हें मनाने के लिए आटा गूंथने वाला अजित पासवान व प्रीतिभोज आयोजक के परिवार के कुछ लोग उक्त अधेड़ के यहां पहुंच गए. अजित पासवान को देखकर उक्त अधेड़ आग बबूला हो गया और उसे पीटने लगा. अजित पासवान जान बचाने के लिए भागकर संतोष मिश्र निवासी दलन के घर में छिप गया. उक्त अधेड़ अपने दर्जन भर परिजनों के साथ संतोष मिश्र के घर में घुसकर अजित पासवान को मारने लगा.

मना करने पर (संतोष मिश्र के) हमलावर अजित पासवान को छोड़कर संतोष मिश्र, उनकी पत्नी गुड़िया देवी उनके पंद्रह वर्षीय पुत्र शिवम, ग्यारह वर्षीय पुत्र सत्यम व नव वर्षीय पुत्री शिवानी को मारपीट कर घायल कर दिया. संतोष मिश्र के सर पर सांघातिक चोट आई है. सभी घायलों का इलाज निकटवर्ती चिकित्सालय में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’