

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगरौत के विशेष प्रयास से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मंगलवार को विकासखंड दुबहड़ में कैम्प लगाकर सहायक उपकरण के लिए चिन्हांकन किया गया. साथ ही सात दिव्यांगजनों को चलने-फिरने के लिए सहायक उपकरण एवं कैलिपर उपलब्ध कराया गया. दिव्यांग कल्याण विभाग व ब्लॉक के सहयोग से आयोजित कैम्प में 15 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल देने के लिए चिन्हांकन किया गया. इनको सहायक उपकरण 23 जनवरी को विकास खंड हनुमानगंज में दिया जाएगा.
