दूल्हे की कार लेकर गए थे गंगा पुल पर घूमने, हो गया हादसा

दुबहर, बलिया. दुबहर क्षेत्र में गंगा नदी पर बने जनेश्वर मिश्रा पुल पर रात के अंधेरे में सैर-सपाटा करना महंगा पड़ा। पुल के एप्रोच मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर 30 फुट नीचे खाई में गिरी और उसमें सवार सभी युवक घायल हो गए. पुलिस को आते देख सभी सवार युवक वहां से फरार भी हो गए.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात्रि में अगरसंडा निवासी बीरबल राम के पुत्र संदीप राम की बारात जनाडी ग्राम सभा निवासी बूटन राम के घर आई थी. द्वार पूजा के बाद कुछ युवक जनेश्वर मिश्रा सेतु को निकट से देखने के लिए दूल्हे की कार को लेकर निकल गए .

 

वापस लौट कर आते समय कार अनियंत्रित हो गई और तीस फीट गहरी खाई में गिर गई। जनेश्वर मिश्रा सेतु पर तैनात पिकेट पुलिस को अपनी तरफ आते देख वाहन में सवार सभी घायल युवक पकड़े जाने के डर से वाहन को छोड़ इधर उधर भाग गए .

इस घटना को देख दुबहर थाने के सिपाही जो पिकेट पर तैनात थे, उन्होंने  थानाध्यक्ष को सूचना दी .थाना अध्यक्ष कार को ट्रैक्टर से किसी तरह खिंचवाकर थाने ले गए . वाहन में बैठे युवकों का कुछ अता पता नहीं है. कार के बारे में कोई सूचना वाहन स्वामी द्वारा थाने को अब तक नहीं दी गई है.  पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’