बैरिया (बलिया)। क्षेत्र के हेमंतपुर गांव में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से तीन लोगों के रिहायशी मड़हे जल कर राख हो गए.
बताया जाता है कि तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. उनके मड़हे में रखे लगभग 60 कुंतल खाद्यान, कपड़े, बिस्तर सहित लाखों के सामान जल कर राख हो गए हैं. पहले मुन्ना यादव के मड़हे में आग लगा. देखते ही देखते बच्चा यादव व अशोक पाण्डेय के रिहायशी मड़हे जद में आ गए. ग्रामीण सहायता के लिए लगातार पुलिस हेल्प लाइन 100 नंबर पर फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. फायर ब्रिगेड भी सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.