जेंडर रेसियो को सुधारने की हिदायत

बलिया। मंडलायुक्त जगत राज ने शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी से अपील किया कि हर बूथ पर अपना बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति करके जिला निर्वाचन कार्यालय में उसकी सूची उपलब्ध करा दें. 30 नवंबर तक हर पात्र मतदाता का नाम जोड़वा दें. 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाताओं के नाम जोड़वाने पर विशेष जोर दिया. राजनैतिक दलो ने प्रतिनिधियों ने बीएलओ की अनुपस्थित होने की शिकायत की. कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया. ईपी रेसियो की अपेक्षा महिला मतदाता का नाम कम होने पर नाराजगी जताई. कहा कि महिलाओं का नाम जोड़वाकर इस रेसियो को ठीक किया जाए.
बैठक में बताया गया कि वर्तमान के जनपद में कुल 23 लाख 40 हजार 476 मतदाता है. इनमें बढ़े मतदाता 44 हजार 697, घटे मतदाता 19 हजार 990, संशोधित मतदाता 2 हजार 47 तथा एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 8 है. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम, सभी एसडीएम, तहसीलदार व समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’