रसड़ा (बलिया)। आजादी के बाद से ही गांवों के सजग प्रहरी चौकीदार आज भी अति पिछड़े हैं एवं गुलामी की जीवन जीने को मजबूर हैं. उपर्युक्त उद्गार चौकीदार संगठन के प्रदेश मंत्री शारदा नन्द पासवान ने व्यक्त किया.
उन्होंने सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदारों को केवल छलने का काम किया गया है. चौकीदार गांवों में लाल पगड़ी एवं भाला लेकर साहस, ईमानदारी एवं निष्ठा से अपना कार्य करता है. सरकार की उपेछा से आहत चौकीदार लखनऊ से जनपद मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से लगातार अपनी समस्याओ को लेकर आवाज बुलन्द करते आ रहे हैं. पासवान ने कहा कि सरकार की उपेछा से चौकीदारों के परिवार भुखमरी के कगार पर खड़े हैं. उन्होंने आक्रोश जताते हुये कहा कि सरकारे चौकीदारों से वादे तो करती है, परन्तु निभाती नहीं है. चौकीदार भी समय आने पर वादा खिलाफी करने वाले नेताओं को सबक सिखाने का कार्य करेंगे.