घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर शिवरात्रि महा पर्व की सभी तैयारियों को गुरुवार को अंतिम रूप दे दिया गया था. सभी शिव मंदिरों पर अखण्ड कीर्तन एवं श्री राम चरित मानस पाठ भी प्रारम्भ कर दिया गया था. महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त सभी शिव मंदिरों की विधिवत सजावट की गयी है.

शुक्रवार को भोर से ही सभी शिवमंदिर के कपाट शिव भक्तो के लिए खोल दिये गये थे. नागेश्वर नाथ धाम उंचाडीह, लखनेश्वर डीह स्थित लखनेश्वर नाथ, कारो स्थित कामेश्वर नाथ धाम पर शिवरात्रि के दिन लगने वाले मेले के लिए दुकाने गुरुवार से ही लगने लगी थी. हर शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र धार्मिक एवं शिवमय हो गया था. प्रसाद, फूल, बेल पत्र, भांग, धतूरा एवं दूध भी दुकानदारों द्वारा शिव मंदिरों के बाहर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी थी. आज महाशिवरात्रि पर्व पर पूरा क्षेत्र शिव मय हो गया था. हर सडक हर पगडंडी पर केवल श्रद्धालु अपने हाथों में पात्र में जल लिए शिव मंदिर आते जाते दिखाई दे रहे थे.

घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह के धाम से हर वर्ष की तरह भव्य शिव बारात निकाली गयी. यह आकर्षक शिव बारात घटेश्वर नाथ धाम से निकल कर कोकिलपुरा दुबिहां मोंड ,नेटुआ बीर बाबा के यहां से होकर पुनः घटेश्वर नाथ शिव मंदिर पर पहुंची. इस शिव बारात में भगवान शिव एवं उनके गण ब्रह्मा बिष्णु हनुमान जी की झांकी के साथ बैण्ड बाजे के धुन पर श्रद्धालु शिवभक्ति में सराबोर नवयुवक नाचते हुवे चल रहे थे. उनके पीछे अपने सर पर कलश लिए सैकडो की संख्या में कुंवारी कन्याएं और महिलाए पंक्तिबद्ध चल रही थी.

जगह जगह लोगों द्वारा शिव बारात के लिए शर्बत एवं जल की ब्यवस्था लोगों के द्वारा की गयी थी. इस बारात का समापन प्रसाद वितरण होली गीत एवम बाल भोग से किया गया. रात्रि में भव्य गौरी श्रृंगार किया गया. इस कार्यक्रम में बिजय नाथ राय, सुभाष सिंह, तारकेश्वर राय, जयनरायण कुशवाहा, राजेश राय बब्लू, अवनीश राय, राकेश राय, अनिकेत सिंह, पीयूष सिंह, अंकुश सिंह, रितेश कुमार, जितेश राय, भोला राय, नीरज राय, गोविन्द कुशवाहा, रामजी राय, पंकज मौर्य, नीरज कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे. सुरक्षा की कमान एसआई करीमुद्दीन पुर अमरेन्द्र यादव और उनके सहयोगी संभाले थे.

Read These:

आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’