बलिया। डिप्टी कमिश्नर धवल प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीडीएस कटौती से सम्बन्धित बैठक हुई. इसमें जिले के सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी थे. असिस्टैंड कमिश्नर एसएन यादव ने बताया कि इसी 1 अक्टूबर से टीडीएस का प्राविधान किया गया है. प्रोजेक्टर के माध्यम से बकायदा जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए विभागाध्यक्ष का टैन व पैन नम्बर के अलावा मोबाइल व ईमेल आई होना अनिवार्य होगा. बताया कि ढ़ाई लाख से अधिक के भुगतान पर जीएसटी की कटौती की जाएगी. इसमें एक-एस प्रतिशत सीजीएसटी व एसजीएसटी की कटौती होगी. बताया कि कटौती के बाद रिटर्न भरना भी जरूरी होगा और नही भरे जाने पर दस हजार तक की पेनाल्टी भी देनी पड़ जाएगी.