बलिया। राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक भारत सिंह शुक्रवार को बलिया रेलवे स्टेशन आ धमके. वे सीधे जीआरपी थाना पहुंचे और अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण किया.
थाना प्रभारी राघवेन्द्र मिश्रा से अपराधों की स्थिति की जानकारी ली. निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए तथा अपराधी बचना नहीं चाहिए. उन्होंने बंदी गृह के सफाई एवं अन्य सामानों के रख-रखाव का निर्देश दिया.