ग्राम पंचायत ने लगवाया, चोरों ने हाथ साफ कर दिखाया

बैरिया (बलिया) । बैरिया ब्लाक अन्तर्गत कोटवा ग्राम पंचायत द्वारा जगह जगह सोलर लैम्प पोस्ट लगवाया जा रहा है. अभी अधिक महत्वपूर्ण व आवागमन वाले स्थल रानीगंज चौक, इलाहाबाद बैक, हॉस्पिटल मोड़, कोटवा मोड़ आदि लगभग आधा दर्जन स्थानों पर ही लैम्प लग पाया था कि बीती रात सुरेमनपुर से निकलकर कोटवा गांव जाने वाले मार्ग पर राजेश सिंह के दुकान के सामने लगे सोलर लैम्प  का पैनल बाक्स व बैटरी सहित चोर चुरा ले गए. इस घटना से मुहल्ले वासियों में आक्रोश है.  प्रधान ने इस मामले मे बैरिया थाने में तहरीर दे दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’