सिकंदरपुर (बलिया)। खुफिया विभाग द्वारा नगर पंचायत के चुनाव में अप्रिय घटना घटित होने की रिपोर्ट के बाद सिकंदरपुर में प्रशासन अलर्ट मुद्रा में आ गया है. सोमवार की देर शाम जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पुलिस चौकी पर पहुंच कर मातहतों से पिछले दिनों हुए बवाल के बाबत हुई कार्रवाई की जानकारी लिए. वही धीमी कार्रवाई करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किए. अधीनस्थों को अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिये. जिसके बाद सोमवार की देर शाम से ही उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे कस्बे में भ्रमण कर अराजक तत्वों को चिन्हित कर धर पकड़ शुरू कर दिया. भीड़ लगाने वालों को भी चेतावनी दिया गया साथ ही कुछ की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई. यह सिलसिला मंगलवार की शाम पुनः शुरू हो गया और बड़े पैमाने पर प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कसाई बस्ती में अवैध रूप से बेचे जा रहे मांस और मीट की दुकानों को उपजिलाधिकारी ने हटवा दिया. इस कार्रवाई से पूरे कस्बे में अराजकता फैलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान क्षेत्राधिकारी त्र्यंबक नाथ दुबे, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे के साथ ही महिला पुलिस व पीएसी के जवान भारी मात्रा में मौजूद थे.