बलिया. उत्तर प्रदेश शासन की ओर से अनंतिम सूची जारी कर दी गई है. निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दिया गया है. बलिया जनपद में दो नगर पालिका तथा 10 नगर पंचायतें हैं. बलिया नगर पालिका को महिला के लिए आरक्षित किया गया है जबकि नगरपालिका रसड़ा को शासन से अनारक्षित रखा गया है.
उत्तर प्रदेश शासन ने नगर पंचायत चितबड़ागांव को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया है जबकि नवगठित नगर पंचायत नगरा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है. नवगठित नगर पंचायत रतसर कलां को अनारक्षित रखा गया है. बैरिया नगर पंचायत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा रेवती नगर पंचायत सहतवार, नगर पंचायत बांसडीह, नगर पंचायत मनियर, नगर पंचायत बिल्थरारोड को अनारक्षित कोटि में रखा गया है. सिकंदरपुर नगर पंचायत महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. उत्तर प्रदेश शासन ने आरक्षण की अनंतिम सूची जारी करते हुए आपत्ति करने का 1 सप्ताह समय निर्धारित किया है .उसके बाद आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी .आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद प्रत्याशी अपने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं . अनारक्षित सीटों से सभी को चुनाव में भाग लेने का नाम अवसर मिलेगा जबकि महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर सभी वर्गों की महिलाएं अपना जोर आजमाइश कर सकती हैं.
आरक्षण सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने भाग दौड़ तेज कर दिया है.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिए संगठन की ओर से प्रभारी नियुक्त कर दी है. इसके साथ ही प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. अब उनके साथ नाराज प्रत्याशियों को संगठन से जोड़कर इस अभियान में जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.