गोपालपुर/चिलकहर (बलिया)। विकास खंड चिलकहर अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर मे राशन कार्ड बनाने में घोर अनियमितता की गयी है. अनियमितता का आलम यह है कि शासन की मंशा के विपरीत अति विपन्न व्यक्तियों का अन्त्योदय राशन कार्ड से नाम काट कर साधन सम्पन्न लोगो का कार्ड बनाया गया है. ऐसा दावा है क्रांतिकारी स्मारक समिति, गोपालपुर (चिलकहर) के अध्यक्ष गोपी शेखर चौबे का.
चौबे के मुताबिक राजकीय विभाग मे कार्यरत लोगों का नाम भी पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में अंकित है, परन्तु गरीब और बीपीएल कार्ड धारकों का नाम सूची से नदारद है. यही नहीं एक ही परिवार मे कई कई कार्ड बनाए गए हैं. जिसमे दर्शाया गया यूनिट परिवार की वास्तविक संख्या से भी ज्यादा है तथा एक ही व्यक्ति के नाम एक से अधिक कार्ड बनाए गए हैं.
चौबे ने इस प्रकरण में जांच करवाने व गलत कार्डों को निरस्त कर पात्र परिवार का राशन कार्ड बनाने के साथ ही आर्थिक स्वार्थ मे गलत सूची बनाने वालो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. (व्हाट्स ऐप साझेदारी)