स्टेशन से गांव जा रही सवारियों से लदी जीप पलटी, दो की मौत आधा दर्जन घायल

बैरिया(बलिया)। रविवार की रात करीब 10 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गोपालनगर दियारे जा रही कमांडर राम बालक बाबा पुल से कुछ दूर पहले ही खाई में पलट गई. कमांडर में सवार गोपालनगर निवासी विनोद यादव 32 वर्ष पुत्र नेमन यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सुरेंद्र यादव 35 वर्ष पुत्र त्रिलोकी यादव की मृत्यु जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गई. कमांडर में सवार सुदर्शन यादव 34, पंचा यादव 38, गोपाल यादव 28, राजेश साह 33, लछु यादव 28 गंभीर रूप से घायल हो गए. सुदर्शन यादव को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. परिजनों की माने तो मृतक व घायल इलाहाबाद में बालू निकालने का काम करते थे. 15 दिनों तक इलाहाबाद में बालू निकालने की मजदूरी कर वे घर वापस आ रहे थे.मृतकों के जेब से 28-28 सौ रुपये मिले है. मृतक विनोद यादव के पांच पुत्र है जिसमे सबसे बड़ा पुत्र 11 वर्ष का है. वही मृतक सुरेन्द्र यादव के चार पुत्री व एक पुत्र है. सबसे बड़ा पुत्र 08 वर्ष का है. मृतक विनोद यादव की पत्नी पुष्पा देवी व मृतक सुरेन्द्र यादव की पत्नी हीरा मुनी देवी रोते बिलखते कह रही थी कि अब परिवार किसके बल पर चलेगा. ऐसे में इन गरीब परिवार पर आजीविका का संकट खड़ी हो गयी है. कमांडर गाड़ी नम्बर यूपी 60 एफ 2215 दलपतपुर का बताया जा रहा है जबकि गाड़ी पलटी मारते ही ड्राइबर मौके से फरार हो गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’