रसड़ा (बलिया)| स्थानीय नगर के स्टेशन रोड स्थित शिव मंदिर पर परशुराम ब्राह्मण महासभा की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार पर रणनीति तैयार की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष सर्वानन्द उपाध्याय ने कहा कि स्वजातीय बंधू अपने कर्म पर अटल रहे तो वह पृथ्वी के साक्षात देवता हैं.
हम अपने आचरण पर विशेष ध्यान दें तो हमारी सर्वत्र पूजा होगी. यही कारण है कि भगवान परशुराम ब्राह्मण कुल में चार बार अवतार लिए. पदाधिकारियो को अधिक से अधिक स्वजातीय बंधुओं को जोड़ने का आह्वान किया. बैठक में गोपाल पाण्डेय, लल्लन दुबे, रामजी तिवारी, मोहन शुक्ला, अवधेश पाण्डेय, ब्रजभूषण पाण्डेय आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता रामअधार मिश्र तथा संचालन दीनानाथ पाण्डेय ने किया.