रेवती में फंदे से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

रेवती,बलिया. रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में 20 वर्षीय विवाहिता का शव गुरुवार की शाम फंदे से लटकी मिला. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम मानगढ़ निवासिनी रितु यादव (20)पुत्री शिव नरायण यादव की फंदे पर लटकने से मौत हो गई.

परिजनों के अनुसार रितु की शादी 10 दिसम्बर 2020 को सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी हरेन्द्र पुत्र हरेराम यादव से हुई थी. आरोप है कि रितु जब शादी के बाद विदाई होकर ससुराल गयी तभी से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

इसको लेकर रितु मानसिक रूप से परेशान थी. मई महीने में रितु मायके आ गयी तब से मायके में ही थी. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व रितु के पति हरेन्द्र यादव ने रितु से फोन पर बात की थी और कहा था कि तुम हमारे यहां मत आना. इससे परेशान रितु ने आत्महत्या कर ली.

मौके पर पहुचे प्रभारी थानाध्यक्ष अजय यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. मृतका के चाचा पूर्व प्रधान राजेन्द्र यादव ने पति हरेन्द्र यादव सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या की नामजद तहरीर रेवती थाने में दी है.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’