दवा लेने गई युवती से दुकानदार ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मल्लाही चक गांव में मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई युवती से मेडिकल स्टोर पर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता के भाई के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व खादीपुर मल्लाही चक की लड़की सुल्तानपुर गाँव मे स्थित मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गयी थी. जहां दुकानदार द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गयी. इसकी जानकारी युवती द्वारा अपने परिजनों को दी गई. जिस पर परिजनों ने जाकर उक्त युवक से उलाहना भी दिया. युवती के भाई के द्वारा उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. जिस पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने उक्त युवक के खिलाफ 354 ए व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबिन शुरु कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’