


नरहीं, बलिया. स्थानीय गांव में करंट लगने से युवती की मौत हो गई . नरहीं गांव निवासी शिवमुनि राम की पुत्री काजल 17 वर्ष बृहस्पतिवार को अपने घर में बिजली वाले प्रेस से कपड़ा प्रेस कर रही थी कि अचानक प्रेस में करंट लगने से छटपटाने लगी.
इसके बाद परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.शव को परिजन घर लेकर चले आए. काजल कक्षा 11 में पढ़ रही थी. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
