गाजीपुर एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठे दिव्यांग

गाजीपुर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्यांगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की माने तो उनका का दुख दर्द कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है.

सैकड़ों की संख्या में जुलूस लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे दिव्यांगों ने देर शाम तक धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकारों द्वारा विकलांगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते उन सुविधाओं का लाभ दिव्‍यांगों को नहीं मिल पा रहा है. बेबस दिव्यांग आज समाज कल्याण, विकलांग विभाग के चक्कर काट रहे है. लेकिन बावजूद इसके कोई भी अफसर उनकी समस्याओं को नहीं सुन रहा. लगातार उपेक्षा से आक्रोशित दिव्यांगों ने चेतावनी दी कि जब तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं होता यह धरना जारी रहेगा. देरशाम प्रदर्शनकारियों ने एसपी आफिस परिसर में ही डीएम का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध जताया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’