गाजीपुर में ठिठुरते गरीबों के लिए ‘नेकी घर’

गाजीपुर। बेशक! गाजीपुर के डॉक्टर भी नेक दिल हैं. समाज के हर मौके और जरूरत पर वह सहयोग के लिए आगे आते हैं. इस वक्त मौसम तल्ख है. हर कोई ठिठुर रहा है. खासकर गरीब तो परेशान हाल हैं. ऐसे में ज्वाइंट मेडिकल फोरम मदद में उतरा है. नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार के सामने राज प्रिंस कोचिंग सेंटर के कैंपस में फोरम ने नेकी घर की शुरुआत की. उसमें गरीबों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, जूते, कंबल सहित जरूरत के सामान उपलब्ध कराए जाएंगे.

शुरुआत के मौके पर फोरम के लोगों ने सक्षम एवं संपन्न लोगों से भी अपेक्षा करते हुए कहा कि इस नेक काम के लिए वह भी अपने घरों में पड़े गर्म कपड़े, जूते वगैरह नेकी घर को दान करें. ताकि अधिक से अधिक गरीबों को ठंड में मदद की जा सके. इस मौके पर कंबल भी वितरित किए गए. नेकी घर के संचालन में सबसे अहम भूमिका कोचिंग सेंटर के संचालक वंशराज सिंह मौर्य की है. इसके लिए फोरम के लोगों ने उन्हें सराहा. कार्यक्रम में फोरम के अध्यक्ष जेएस राय, जेके यादव, यूसी राय, राजेश सिंह, धीरज, अजीत यादव, राजीव राय, कमलेश्वर राय, संजय यादव आदि चिकित्सकों सहित आरएम राय, मुहम्मद अफजल, मुहम्मद अरुहर, आशीष राय, संजय विश्वकर्मा आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’