गाजीपुर की सात सीटों के लिए प्रेक्षक नियुक्त

गाजीपुर। निर्वाचन आयोग ने गाजीपुर की सभी सात सीटों के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. साथ ही इस बार पुलिस के लिए भी अलग से एक प्रेक्षक की तैनाती हुई है. डीएम संजय कुमार खत्री ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आयोग के प्रेक्षक 14 फरवरी से 11 मार्च को परिणाम की घोषणा तक गाजीपुर में प्रवास करेंगे. विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त प्रेक्षकों में डॉ. हरमीत सिंह पाहुजा जखनियां, के लथावमवीओ सैदपुर, अमरदीप एस फाटिया गाजीपुर सदर, उमेश कौसगाल जंगीपुर, सुभाष मोहित्र जहूराबाद, एच ज्ञानप्रकाश मुहम्मदाबाद तथा रविंद्र रंग जमानियां विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक बने हैं.

इनके अलावा पुलिस के लिए आईपीएस अधिकारी गौतम कुमार परमार को प्रेक्षक के रूप में तैनाती मिली है. श्री परमार 16 फरवरी से आठ मार्च तक गाजीपुर प्रवास करेंगे. आयोग ने कहा है कि सभी प्रेक्षकों को समुचित आवासीय व्यवस्था तथा वाहन के अलावा इंटरनेट सेवा के साथ मोबाइल फोन की सिम तथा बेसिक स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’