गाजीपुर कलेक्ट्रेट बार के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को डीएम संजय कुमार खत्री ने शपथ दिलाई. इस मौके पर उन्होंने वकीलों से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहयोग की अपेक्षा की. कहा कि वकील बुद्धिजीवी वर्ग से आते हैं. इनका समाज पर पूरा प्रभाव होता है. लिहाजा वकील मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन का सहयोग करें. ताकि लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों.

शपथ लेने वाले पदाधिकारियों में वीरेंद्र कुमार चौबे अध्यक्ष, सुरेश पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगत मोहन बिंद, श्यामसुंदर तिवारी तथा नित्यानंद पांडेय उपाध्यक्ष, राकेश कुमार श्रीवास्तव महासचिव, कृष्णमुरारी राय कोषाध्यक्ष, सुशील दुबे सह सचिव प्रशासन, अश्विनी कुमार सह सचिव प्रकाशन, मदन सिंह कुशवाहा सह सचिव पुस्तकालय के अलावा वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य धनंजय राय, ऋषिदेव पांडेय, अवधेश सिंह, राधेश्याम यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव तथा ब्रहमजीत सिंह और कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य आत्मा द्विवेदी, उमाशंकर यादव, आदित्य नारायण सिंह गांधी, पंकज तिवारी, मृत्युंजय राय तथा अजयवीर विक्रम सिंह शामिल थे. इस मौके पर एडीएम आनंद शुक्ल, मनोज श्रीवास्तव, चिराऊ प्रसाद श्रीवास्तव, अजीत सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह आदि थे. संचालन गोपाल यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’