गाजीपुर में 16 अवैध असलहे व 28 कारतूस बरामद

गाजीपुर। आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के मार्गदर्शन में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 17-01-17  अर्थात अब तक 16 अवैध असलहे व 28 अवैध कारतूस बरामद किया गया.

अब तक 10561 लीटर शराब बरामद कर 102 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. 18,081 व्यक्तियों पर सीआरपीसी 107/116 की कार्रवाई जनपदीय पुलिस द्वारा की गई. 4084 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया तथा 295 व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की गयी. कुल 3044 असलहे जमा कराये गये तथा कुल 445450 रुपये शमन शुल्क लिया गया. एमसीसी के उल्लंघन मे 03 रिपोर्ट पंजीकृत किए गए तथा 20 एनसीआर पंजीकृत किए गए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’