घाघरा का कहर ककर्घट्टा में बंधा टूटा,पहुंचे डीएम व नेता प्रतिपक्ष 

​बांसडीह (बलिया)। घाघरा में आये बाढ़ से बांसडीह तहसील क्षेत्र के ककर्घट्टा गाँव के नौकागांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बने बंधे को घाघरा ने अपने चपेटे में ले लिया. बुधवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बांध टूट गया. इसकी सूचना मिलते ही बांसडीह के विधायक व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तुरंत ककर्घट्टा पहुँचे. वहां पहुचे जिलाधिकारी सुरेन्द्र बिक्रम,अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से पीड़ितों को राहत व बंधे की कटान को रोकने के लिए कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि यहाँ परएनडीआरएफ़ की टीम काम कर रही है. राहत व बचाव कार्य हो रहा है. बात दे कि इस बंधे के टूटने से लगभग पांच हजार की आबादी व कई गाँव प्रभावित हो सकते है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE