![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड. घाघरा नदी के जलस्तर में अब तेजी से इजाफा होने लगा है। गुरुवार की शाम 6 बजे नदी का जलस्तर 64.030 मीटर रिकार्ड किया गया जो खतरे के निशान से 2 सेमी ऊपर चल रहा था।
इसके एक दिन पूर्व जलस्तर में अस्थिरता की स्थिति रही लेकिन मात्र 24 घंटे में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हुई। बुधवार को शाम 6 बजे नदी का जलस्तर 63.730 मीटर रिकार्ड किया गया था।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)