

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने बुधवार को बलिया जनपद के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एक विशाल सभा को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि आज शासन और सत्ता में बैठे लोगों की संवेदनाए मर गई हैं और सरकार के मूल्यों में गिरावट आई है. पहले जहां सरकारें काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन को गंभीरता से लेती थी, वही वर्तमान सरकार कर्मचारियों के कड़े प्रतिरोध के बावजूद उनकी जायज भावनाओं के प्रति गंभीर नहीं दिखती. यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है.
कर्मचारी सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे – तिवारी
श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान सरकार हमारी जायज मांगों के लिए जो समझौता हमसे कर चुकी है, उसे हम हर हाल में इस सरकार से लेकर के रहेंगे. इसी क्रम में 10, 11 व 12 अगस्त को सभी कर्मचारी महा हड़ताल में शामिल होंगे. कर्मचारी सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे. यदि इसके बावजूद हमारी सरकार उचित मांगों को नहीं मानती है तो बेमियादी हड़ताल का भी शंखनाद कर दिया जाएगा.

सत्या सिंह का राज्य सरकार के हठवाद की मुखालफत पर जोर
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि इस सरकार की हठ वादी विचार के चलते कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने जनपद के शिक्षक कर्मचारियों से अपील किया कि प्रदेशव्यापी महा हड़ताल के क्रम में जनपद के सभी कर्मचारी 10 11 व 12 अगस्त को अपनी मांगों को मजबूती प्रदान करने तथा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. सभा में मुख्य रूप से ब्रह्मचारी राय, वेद प्रकाश पांडेय, अरविंद सिंह, अमरजीत सिंह, राम कुंवर सिंह, अरुण सिंह, रमावती पांडेय, अवधेश सिंह, धीरज राय, आईडी मिश्र, घनश्याम चौबे, माधुरी ओझा, वीरेंद्र सिंह, अभय मिश्रा आदि मौजूद रहे.