


बलिया। सोमवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के गड़वार विकास खण्ड के अन्तर्गत विधायक उपेन्द्र तिवारी के विधायक निधि तथा उनके प्रस्ताव पर पूर्वांचल विकास निधि द्वारा स्वीकृत 2 करोड़ 76 लाख की लागत से 75 परियोजनाओं/सड़कों का लोकार्पण हुआ.
नवाडा ग्रामसभा में 12 लाख की लागत से बने इण्टरलाकिंग पेवर्स ब्लाक सड़क के साथ ही प्रतीकात्मक रूप से सभी 76 सड़कों का लोकार्पण हुआ. सड़कों में मुख्य रूप से गड़वार बलिया मार्ग से हिन्द ज्ञान एकेडमी तक इण्टरलाकिंग पेवर्स ब्लाक कार्य लागत 8 लाख, बभनौली में राजेश मिश्रा के घर तक पेवर्स ब्लाक लागत 7 लाख, रतसर में मुख्य मार्ग से विश्वनाथ सिंह के घर तक लागत 10 लाख, त्रिकालपुर में लागत 8 लाख, भटवलिया में लागत 6 लाख, रामपुर भोज में रैन बसेरा लागत 5 लाख, महाकरपुर में रैनबसेरा लागत 6 लाख, धनवती घूरा में रैनबसेरा लागत-5 लाख, जनऊपुर में नहर से ग्राम सम्पर्क मार्ग तक लागत 12 लाख, महावीर गंज आदि जगहो पर शिलान्यास हुआ. इस अवसर पर उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय, राकेश सिंह, पिन्टू पाठक आदि उपस्थित रहे.
