गाजीपुर रैली में मुहम्मदाबाद की धमक होनी चाहिए – अफजाल

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने 23 नवंबर को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की रैली को सफल बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.

gzp_afjal_1

पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ट्रेन के बोगियों और बसों को भर करके सभा में भारी तादाद में पहुंचने की अपील की और कहा की दुसरों के जाने से पहले ही मुहम्मदाबाद पहुंच कर गाजीपुर आरटीआई मैदान को भर देना है. इस अवसर पर मुहम्मदाबाद विधायक शिवगतुल्ला असारी, फेंकू सिंह यादव उर्फ गांधी, शम्भू सिंह अकेला, पप्पु, राकेश, अजय यादव, बलिराम पटेल, जफर खां चन्दा, रामकृत यादव ब्लाक प्रमुख मुहम्मदाबाद, वीरेन्द्र यादव भावरकोल ब्लाक प्रमुख एवं ढेर सारे लोग उपस्थित थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE