गाजीपुर जिला जेल में मारपीट, हवाई फायरिंग

गाजीपुर। जिला जेल में भारी उपद्रव के बाद मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खंत्री, पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन व ग्रामीण एसपी अनिल सिंह सिसौदिया मय फोर्स पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि शुक्रवार को जिला जेल में छापेमारी के दौरान मोबाइल, ताश, लाइटर्स, ड्राई फ्रूट व फ्रूट बरामद हुए थे. इसी से खुन्नस खाये कैदियों की ओर से उपद्रव किया गया है.


जिला जेल में फायरिंग होने की खबर आ रही है. इसके साथ ही कैदियों में आपस में मारपीट होने की खबर प्रकाश में आई है. उग्र कैदियों को काबू पाने के लिए बंदी रक्षकों की ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग की गई है. घटना से प्रशासनिक अमला में हड़कंप मचा हुआ है.  जिला जेल में भारी बवाल व उपद्रव जारी है. खबर आ रही है  कि उग्र बंदियों ने जिला जेल के बावर्ची संतोष यादव को बंधक बना लिया है. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में अंदर दाखिल फोर्स उपद्रव पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. बंदियों द्वारा उपद्रव किये जाने के बाद तुरंत जिला जेल प्रशासन की ओर से पगली घंटी बजा दी गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’