हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत

गाजीपुर। हार्टमन इण्टर कॉलेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कला के पीरीयड से छात्रों के भागने पर एक अनोखे अंदाज़ मेंं उनको सुधारने के लिए दण्डित किया. उनका दंड मात्र यही था कि वे चार्ट पेपर पर स्वच्छ भारत अभियान और मतदान  सम्बंधित अपनी रचनात्मकता को रंग भरें और उसे सभी के सामने प्रस्तुत करें.

इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छे अच्छे चित्रें बनाए. उनमें से प्रथम तीन को प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने पास से पुरस्कार देकर सम्मानित  किया. कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल ने तीन नाम का चुनाव किया. इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार गायत्री शर्मा
द्वितीय पुरस्कार राहुल कुमार और तृतीय पुरस्कार विपिन कुमार को मिला.

कार्यक्रम का संचालन सीडी जॉन के द्वारा किया गया. सीडी जॉन ने कहा की आप को जो प्यार करते हैं, वही दण्ड भी तो देते हैं, गुरुजनों के दण्ड में भी उनका प्यार छुपा रहता है. निर्णायक मण्डल में दिनेश पाठक, महात्मा प्रसाद, उदय कुमार, अजय कुमार, अनिल मिश्रा, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, स्वर्ण लता, इसरत अतिया, शुभनरायण यादव, राजेश कुशवाहा समेत सभी शिक्षक शामिल रहे.

Read These:

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’