सांसद आदर्श गांव में उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन वितरण

दुबहड़(बलिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में ग्राम प्रधान विनोद कुमार दुबे एवं समाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार द्विवेदी ने गाँव की दर्जनों महिला लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने कहा कि देश में पहली बार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों को मिल रहा है। हर महिला के लिए धुआँ-रहित जिंदगी और जलावन की लकड़ी जुटाने की अब कोई जरूरत नहीं। कहा कि सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया का सर्वांगीण विकास, धुआँ-मुक्त व स्वच्छ गाँव- स्वस्थ गाँव बनाने के मिशन के तहत डोर-टू-डोर सर्वे कर परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है ताकि कोई भी परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे।
आचार्य पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति के प्रबन्धकध्सचिव सुशील कुमार द्विवेदी ने केंद्र सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत्त जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि गाँव की प्रत्येक गरीब,दलित व वंचित परिवारों को आवास, शौचालय, पेंशन एवं आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 329 बीपीएल परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ केंद्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान विनोद दुबे के हाथों मुफ्त गैस कनेक्शन पाकर खुशी से गदगद महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुणगान करते हुए हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर ‘वरदान इण्डेन सर्विस‘, बलिया के मैनेजर आशुतोष पाण्डेय, सुजानीपुर के पूर्व प्रधान गंगाविसुन चैधरी, विनोद वर्मा,परमात्मा वर्मा, मंजू देवी, उषा देवी, उमा देवी, मीना देवी, रूबी देवी,सोनू दुबे, मनोज तिवारी, विक्टर क्लब के अध्यक्ष पिन्टू राय आदि मौजूद रहे।
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’