बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के सब्जी मार्केट से बृहस्पतिवार की सुबह एक दुकान से 45 किलो लहसुन चुराकर ले जा रहे तीन चोरों को पुलिस चौकी प्रभारी सन्तोष कुमार यादव ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को उभाव पुलिस ने भादवि की धारा 380 व 411 के तहत जेल भेज दिया.
नगर निवासी हरेन्द्र वर्मा की बाजार वाले पोखरे के समीप सब्जी की दुकान है. बृहस्पतिवार को भोर मे चोरों ने हरेन्द्र वर्मा के दुकान से बोरे मे रखा 45 किलो लहसुन चुरा लिया. इसकी कीमत लगभग 7 हजार रुपये है. लहसुन चुराकर भाग रहे चोरों के बारे मे मुखबिर द्वारा पुलिस चौकी सीयर प्रभारी सन्तोष कुमार यादव को सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि तीन चोर रेलवे स्टेशन पर चोरी का लहसुन लेकर ट्रेन पकड़कर भागने के फिराक में है. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीनों चोरों को पकड़ लिया. उनकी पहचान सोनू उर्फ असलम, भुवर पुत्र बिकाऊ व मनौवर, निवासी इचैना थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के रुप में हुई.